उद्देश्य :अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन की योजना और विकास को बढ़ावा देना |
DRAFT AIR CRAFT RULE, 2022
1. ड्राफ्ट नियमों को अंतिम रूप देने के बाद, BCAS इन सुरक्षा कार्यक्रम तैयार करने और लागू करने मे विफल रहने पर हवाई अड्डो और एयर लाइनों पर रु. 50 लाख से रु.1 करोड़ (कम्पनी के आकार के आधार पर ) जुर्माना लगा सकती है|
2. कम्पनी के साथ साथ व्यक्तियों पर भी उनके अपराध के आधार पर रु. 1 लाख से रु. 25 लाख तक के दण्ड का भी सामना करना पड़ सकता है |
3. साइबर सुरक्षा के खतरों से बचने के लिए नियमों मे प्रत्येक इकाई को अपनी सूचना और संचार प्रद्योगिकी प्रणाली को अनधिकृत उपयोग से बचाने तथा संवेदनशील विमानन सुरक्षा जानकारी को प्रकट करने पर रोक लगाने की भी ज़रूरत है |
4. मसौदा नियम अब हवाई अड्डों को गैर-मुख्य क्षेत्रों मे CISF (CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE -CISF ) कर्मियों के बजाए निजि सुरक्षा एजेंट को नियुक्त करने की बात की है |
No comments:
Post a Comment