लगभग 140 वर्षों के बाद वैज्ञानिकों द्वारा एक दुर्लभ पक्षी ब्लैक नेप्ड तीतर कबूतर को फिर से खोज निकाला गया है |
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इस पक्षी को आखिरी बार 140 साल पहले देखा गया था| इस पक्षी को पापुआ न्यू गिनी के जंगलों मे लगे कैमरों के ज़रिये ट्रैप किया गया है |
ब्लैक नेप्ड तीतर कबूतर देखने मे एक विस्तृत पूंछ वाला पक्षी है | जो ज़मीन पर रहता है | यह पक्षी आमतौर पर पहाड़ी छेत्रों और निचले पर्वतीय छेत्रों के आस पास रहते है,और निचले इलाकों मे भी पाये जा सकते है |
यह न्यू गिनी और उसके आस पास के द्वीपों के प्राथमिक वर्षा वनों मे पाया जाता है|
No comments:
Post a Comment